स्वच्छता के लिए प्रेरित करना
स्वैच्छिक है*
हम देखते है अपने आस पास गंदगी
पर कभी साफ करने की नही ठानी
सोचते है की जिसका काम है वही करेगा पर कभी सोचा नहीं कभी की वो बेचारा दिन भर कहा कहा गंदगी साफ करके आया होगा अरे अगर हम अपने आस पास थोड़ी भी
सफाई करने लगे तो उस बेचारे का भी भला हो जाए।
आपको लगता होगा की वो गरीब है हम उसका काम क्यों करे हम अपने घर के आस पास सफाई क्यों करे।
आप अपने घर के आस पास सफाई नहीं करते है वो जिसे आप गरीब कहते है वो एक तरह से आपकी रक्षा कर रहा है क्योंकि आपके आस पास फैलने वाली गंदगी से बीमारी उत्पन्न होती जिससे वह व्यक्ति आपको बचा रहा है।
आपको तो उसका धन्यवाद करना चाहिए हालाकि आपको उसकी जरूरत नही पड़नी चाहिए क्योंकि यह काम आपका खुद का है वो व्यक्ति एक तरह से आपके लिए भगवान का भेजा हुआ दूत है जो आपको कई नई नई बीमारियों से बचा रहा है।
मेरी आपसे एक ही विनती है की अपने आस पास की गंदगी को स्वयं साफ करें और रोगमुक्त रहे
धन्यवाद!
सिया पंडित
29-May-2022 11:20 AM
Nice
Reply
Seema Priyadarshini sahay
26-May-2022 05:14 PM
बेहतरीन रचना
Reply
Gunjan Kamal
26-May-2022 10:30 AM
बिल्कुल सही
Reply